Oneshwar Temple Story
ओणेश्वर महादेव का मंदिर एक अद्भुद मंदिर है , और स्थानीय देवता के तौर इनको पूजा जाता है, और यहाँ के लोगो के ये इष्ट देवता माने जाते है , दोस्तों 20 पीड़ी पुरानी बात है एक गांव के 7 भाइयो की मृत्यु हो जाती है , और और मृत्यु उनके ही चचेरे भाइयो द्वारा की जाती है , और मरने के 3 बाद इनकी आत्मा अलग अलग रूपों में लोगो को दर्शन देना शुरू हुई होती है , कभी नाग रूप में , कभी बालकरूप में , इनकी आत्मा को शांत करने के लिए लोग इनको इस जगह में ले कर आते है और थोड़ी देर के लिए इनकी पिंडी जमीन ओर रख देते है और थोड़ा विश्राम करने के बाद जब वो उन पिंडी को उठाने लगते है तो
Swami Kartikey Temple - History : Trek, वन देवी ,
अपनी जगह से थस से मस नहीं होती , ये देख एक व्यक्ति दौड़ कर अपने गांव वापस जाता है और एक बुजुर्ग को बताता है की हमारे देवता की पिंडी बिलकुल नहीं हिल रही है , उसी दिन उस बुजुर्ग को एक सपना आता है और सपने में एक बालक रूप में भोले बाबा उनको दर्शन देते है और उनसे कहते है मुझे उसी जगह पर स्थापित करो में आज से वही पर वास करूँगा , तो जब लोग वह पर दुबारा पहुंचे तो देखा वह पिंडी एक शिला के रूप में थी , और तब यहाँ एक छोटा सा मंदिर बना और ये जगह ओणेश्वर कहलाई , पहले यहाँ पर सिर्फ जंगल था और आज एक हस्ता खेलता गांव यहाँ बसा हुआ है
ये मंदिर इतना प्रचिलित है की यहाँ पूर्व मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत , पुष्कर सिंह धामी , और अन्य राजनीती की हस्तिया इस मंदिर में अपनी हाज़री चढ़वा चुकी है , और अब विदेशो से भी इस मंदिर में लोग दर्शन करने और संतान प्राप्ति के लिए मन्नत मांगने आते है , कहते है की आज तक जिसने भी संतान प्राप्ति हेतु यहाँ पूजा करि है उसको कभी निराशा नहीं मिली और १००% सफलता मिली है , हम यह भी कह सकते है संतान प्राप्ति के लिए ये मंदिर बहुत ज्यादा प्रचिलित है ,
शिव को यहाँ मिला था श्राप -Story Of Dandeshwar Mahadev Jageshwar
यह मंदिर प्रतापनगर विकास खंड में पड़ता है , और नई टेहरी शहर से यह मंदिर केवल 60 किलोमीटर दूर है तो क्या आप इस मंदिर के दर्शन करने आएंगे
कैसे पहुंचे ओणेश्वर महादेव How To Reach Oneshwar Mahadev
Nearest Airport - Jolly Granrt - 114 KM
Nearest Railway Station - Rishikesh Yog Nagri - 108 KM
Nearest Bus Stand - Tehri Baurari Bus Stand - 60KM