धन लक्ष्मी यंत्र क्या है?
धनलक्ष्मी यंत्र धन और समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी से संबंधित है। माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए श्रीयंत्र यह धन लक्ष्मी यंत्र को घर पर स्थापित करना शुभ माना गया है। मान्यता है श्री यंत्र से मां लक्ष्मी भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यह धन लक्ष्मी यंत्र धन, प्रसिद्धि और सफलता प्रदान करता है। इससे जीवन में आने वाले सभी कष्ट दूर हो जाते है।
धन लक्ष्मी यंत्र एक शक्तिशाली धार्मिक चिन्ह है, जिसे विशेष रूप से माँ लक्ष्मी की कृपा और आशीर्वाद को आकर्षित करने के लिए डिजाइन किया गया है।
श्री यंत्र के क्या फायदे है ? (Benefits of Dhan Laxmi yantra)
- धन लक्ष्मी यंत्र बुरी नज़र, आत्माओं, शत्रुओं और नकारात्मकता से रक्षा प्रदान करता है। व्यवसाय, करियर, शिक्षा और व्यक्तिगत जीवन में उपलब्धियां हासिल होती है।
- आंतरिक शक्ति, साहस और आत्मविश्वास को बढ़ता है।
- जीवन में धन की कोई कमी नहीं रहती साथ ग्रह दोषो को भी दूर करता है।
- मन हमेशा शांत रहता है आसपास सकारात्मकता रहती है।
इसे भी पढ़े - बगलामुखी यंत्र के क्या फायदे है (Benefits of Baglamukhi locket ) - बगलामुखी लॉकेट कहाँ से खरीदें
श्री यंत्र को मां लक्ष्मी का सूचक माना जाता है। मान्यता है जिस घर में श्री यंत्र की प्रतिदिन पूजा- अर्चना होती है, वहां धन- धान्य की कमी नहीं रहती है। आपके घर का वास्तु दोष दूर हो जाता है। सिका असर आपके पुरे परिवार पर पड़ता है। इससे वास्तु शास्त्र में बहुत शुभ और पवित्र माना जाता है।
श्री धन लक्ष्मी यंत्र क्यों खरीदें? (What are the benefits of Dhan yantra?)
ऐसा माना जाता है कि इस यंत्र की साधना करने से धन के देवता कुबेर प्रसन्न होते हैं जिससे घर परिवार में सदैव लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक भगवान कुबेर का पूजन जब देवी लक्ष्मी के साथ किया जाता है तो वह शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। जिससे घर परिवार में सुख-समृद्धि आती है। इससे अपने घर में स्थापित करने से आपके जीवन के सभी रुके हुए कार्य बनने लगते है। आप हमेशा जीवन में आगे बढ़ते है। इससे खरीदना बहुत शुभ माना जाता है।
धन लक्ष्मी यंत्र का उपयोग कैसे करें? (How to use dhan laxmi yantra?)
इसे भी पढ़े - Laxmi Yantra Pendant : लक्मी यन्त्र लॉकेट क्यों पहनते है
इस यंत्र को आप पूजा से पहले पंचामृत में रख दें और उसके ऊपर लाल चन्दन छिड़क दें। इसके बाद कुछ लाल गुलाब के फूल और चावल ले और उसे यंत्र के ऊपर चढ़ा दें और बाद मे उसके ऊपर लाल चुन्नी धक दें। Dhana lakshmi yantra के सामने घी का दिया जलाएं और माँ धन लक्ष्मी यंत्र की आरती उतारे
धन लक्ष्मी यंत्र का नियमित रूप से पूजन करने से यंत्र की शक्ति अधिक होती है और व्यक्ति के जीवन में धन की वर्षा होती है। धन लक्ष्मी यंत्र को आप अपने घर,दुकान,ऑफिस में स्थापित कर सकते है।
ऐसा भी माना जाता है कि श्री धन लक्ष्मी कुबेर यंत्र जिस जगह पर भी होता है, वहां का वातावरण शुद्ध और पवित्र हो जाता है. ऐसा होने से माता लक्ष्मी के आगमन में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न नहीं हो पाता, इसलिए घरों में श्री यंत्र की स्थापना करना लाभदायक माना जाता है।
असली धन लक्ष्मी यंत्र कहां से खरीदें ?
इसे भी पढ़े - कुंजापुरी देवी मंदिर का इतिहास (History Of maa Kunjapuri )
लक्ष्मी यंत्र वैसे तो आपको किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन भक्ति साइट पर मिल जायेगा परन्तु असली यंत्र सिर्फ भरोसेमंद जगह से ही ले। अब सवाल आता है की धन लक्मी यन्त्र या धन कुबेर यन्त्र कहाँ से खरीदे , क्युकी जब आप बाजार जाते हो तो बाजार में हज़ारो लोकेट आपको टंगे हुए मिल जाते है लेकिन क्या वो आपके लिए उपयोगी होंगे ये सवाल सबके मन में उठता है , तो चिंता मत कीजिये आपकी समस्या का समाधान SKMYSTIC के पास है
क्युकी SKMYSTIC आपके लिए न सिर्फ माँ लक्मी यन्त्त्र बल्कि जितने भी धार्मिक आस्थाओ से जुड़े यंत्र है पूरी पूजा पद्धति से आपके घर तक पहुंचता है तो अब देर मत कीजिये इस दिवाली माँ लक्मी यन्त्र को अपने घर ले आये और अपने जीवन में सुख, समृद्धि, धन , और ऐश्वर्या का अनुभव करे।