Laxmi Yantra Pendant:
ॐ श्रीं महा लक्ष्म्यै नमः
लक्मी यन्त्र लॉकेट क्यों पहनते है?
धन की देवी लक्ष्मी सब देवियो में सर्वश्रेष्ठ है. यही कारण है की हम सभ धन लाभ, सम्पति के लिए इन्हे अपने अपने घर पर विराजमान करते है.
शास्त्रों और ज्योतिष की माने तो लक्ष्मी माता की तस्वीर को अपने शरीर में धारण करते ही आपको वैभव,समृद्धि आदि लाभ हो सकते है। माता लक्ष्मी की कृपा आप सभी पर बनी रहे इस्लिये हम आपके लिए लाये हे माता लक्ष्मी यंत्र।
माता लक्ष्मी महायंत्र के बारे में स्वयं शास्त्र बताते है की इसके रोज़ दर्शनमात्र से ही व्यक्ति को भाग्य की प्राप्ति होने लगती है।
और जब आप सदैव इसे अपने हृदय से लगा के रखेंगे तो आपके भाग्य खुल जायेगा.
- इसे पहनना शुरू करते ही आपके घर पर धन की वर्षा होगी ,
- समाज में आपको अत्यंत सम्मान , प्रसिद्धि मिलने लगेगी.
- व्यापार में नए अवसर प्राप्त होने लगेंगे.
- आपके बच्चों की पढ़ाई में एकाग्रता आएगी,
- आपके काम में समर्पण बढ़ेगा,
- आपके रिश्तों में मजबूती आएगी,
- आपके जीवन में सुख और शांति का वातावरण बढ़ेगा और आपका जीवन सदैव सुखमय और समृद्ध होगा।
- यकींन मानीये जैसे ही यह यंत्र अपने जीवन में आएगा तब से आपकी जेब कभी खाली नहीं रहेगी. जिन कार्यो को करने में मुश्किलें आ रही होगी वह स्वयं ही शुलाज़ने लगेंगे.
इसे भी पढ़े - धन लक्मी यन्त्र (Dhan Laxmi Yantra) क्या है? , इसका प्रयोग कैसे करे
विकास और समृद्धि जैसे लाभ के लिए लक्ष्मी यंत्र से अत्यंत लाभकारी और कोई यंत्र नहीं हैं.
भारत के सभी ज्योतिष इस महा लक्ष्मी लॉकेट जिसमे लक्ष्मी माँ का यंत्र हो, पहनने की सलाह देते हैं .इस यंत्र को बढ़े बढ़े ऋषि मुनियो द्वारा जाप करके बनाया गया हैं.
इस दिवाली लाएं अपने लिए , और अपने परिवार के लिए लाएं २ लक्समी यन्त्र का पैक
इस लॉकेट में हैं स्वयं माँ लक्ष्मी और माँ लक्ष्मी का यन्त्र
दक्षिणा आप यन्त्र के घर आने के बाद दे सकते हैं
इसे भी पढ़े - ऐस्ट्रो नवग्रह वॉच क्यों है ख़ास ( Astro Navgraha Watch )
इस यंत्र में स्वंय धन की देवी माता लक्ष्मी का चित्र है यह सिद्ध किया गया यंत्र है. जो आपकोआर्थिक बाधाओं से बाहर लाएगा। लक्ष्मी माता को सम्पूर्ण संसार शुभ और भाग्य का प्रतीक मानता है।यहाँ तक की आर्थिक कष्टों के समाधान के लिए भी ज्योतिष लक्ष्मी यन्त्र का ही सहारा लेते हैं. इसको गले में लॉकेट के स्वरुप में धारण करते ही आप कही भी जाये आप पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
शास्त्र मे माता लक्ष्मी को समृद्धि, धन, और सौभाग्य की देवी कहा गया है. इसलिए जब हम लक्ष्मी माता को धारण करते है तब हमारा जीवन समृद्धि और आर्थिक सुख से भर जाता है।
यदि सम्पूर्ण विषय में आपको सौभाग्य,सुखमय और समृद्ध जीवन की प्रापति कोई करा सकता हैं तो वह सिर्फ लक्ष्मी यंत्र ही हैं.
अत्यदिक लोग माता लक्ष्मी को अपने घर में नवरात्रो में या दिवाली में विराजमान करते है क्यूंकि यह समय अत्यंत शुभ होता हैं .इस्लिये यदि आप भी माता लक्ष्मी को अपने घर में विराजमान करना चाहते है तो अभी कॉल करें या वेबसाइट पर अधिक जानकारी प्राप्त करें। ध्यान रखें , यन्त्र को सिद्ध करके ही आपके घर भेजा जायेगा , दक्षिणा आप यन्त्र के घर आने के बाद दे सकते हैं
इस दिवाली लाएं अपने लिए , और अपने परिवार के लिए लाएं २ लक्समी यन्त्र का पैक
इस लॉकेट में हैं स्वयं माँ लक्ष्मी और माँ लक्ष्मी का यन्त्र
1 comment
Shree mahalaxmi yantra