चलिए जानते है रुद्रनाथ ट्रेक कहाँ से शुरू होता है और कहा पर ख़तम होता है , जब आप रुद्रनाथ जाने के लिए गोपेश्वर पहुँचते है तो आपको वहां से सगर गांव आना होता है जहाँ पर रुद्रनाथ जाने के लिए भगवन रुद्रनाथ महादेव का गेट है, यहाँ से रुद्रनाथ महादेव जाने के लिए सभी लोग अपनी यात्रा शुरू करते है , गेट पर ही आपको रजिस्ट्रेशन के लिए पैसे देने होते है जिसका चार्ज सिंगल व्यक्ति का 200 रूपए है और विद्यार्थीओ के लिए 100 रूपए है , रुद्रनाथ महादेव की ये यात्रा अपने आप में अनोखी है , रस्ते में जब आप चलना शुरू होंगे तो अनेको जड़ी बूटिया और प्राकृतिक जल स्त्रोत आपको देखने को मिलेंगे, इन चीज़ो के बारे में वीडियो में पूरी तरह से बताया है और वीडियो में उन सभी बिन्दुओ के बारे में बताया है जो आपको जरूर पता होनी चाइये।
कैसा है रुद्रनाथ ट्रेक (Rudranath Trek Info)
हर साल रुद्रनाथ जाने के लिए यात्री तैयार रहते है किसी को ट्रेक करना होता है और कोई भगवन शिव की भक्ति में वहाँ जाते है, लेकिन वह जाने से पहले आपको क्या करना है ये जानना आपके लिए बहोत ज्यादा जरूरी है , तो चलिए आपको ले चलता हु रुद्रनाथ महादेव के दर्शन करवाने और बताऊंगा कैसे आप वहां तक जा सकते है
भगवन रुद्रनाथ शिव के पांच केदारो में से सबसे ऊंचाई पर बसा हुआ केदार है जिसकी समुद्र ताल से ऊंचाई 3600 मीटर है, यहाँ पहुँच कर आपको भगवन शिव के मुख के दर्शन होते है , भगवन शिव के इस रूप को देखने देश विदेश से लोग यहाँ आते है , लेकिन यहाँ आते तक का सफर आसान नहीं है, शिव के सभी केदार के दर्शन आपको थोड़ी सी मेहनत के बाद अच्छे से हो जायेंगे लेकिन रुद्रनाथ का सफर थोड़ा निराला है, तो चलिए शुरू करते है सगर गांव से
सगर गॉव से रुद्रनाथ तक का सफर (Sagar Village To Rudranath Trek Details)
रुद्रनाथ का सफर सगर गांव से शुरू होता है जहाँ से रुद्रनाथ की दूरी २४ किलोमीटर है लेकिन आपको दूर न लगे इसीलिए रास्तो में 1818 किलोमीटर के चिह्न आपको देखने को मिलेंगे , जब आप यात्रा की शुरुआत करेंगे तो रस्ते में अनेको जड़ी बूटिया आपको देखने को मिलेंगी इन जड़ी बूटियों के बारे में मैंने आपको वीडियो में बताया है
शुरुआत का रास्ता तो बहोत सरल है लेकिन आते आते आपको कठिनाई देखने को मिलेगी , तो वैसे तो रास्ता बहोत लम्बा है लेकिन आप सगर गांव तीन या चार बजे तक पहुँच जाते हो तो आप उसी वक़्त चढ़ना शुरू करदो क्युकी सफर लम्बा है और रस्ते में सुंदरता के अलावा कुछ नहीं है , तो जब आप चढ़ना शुरू करेंगे तो सबसे पहले आपको पुंग बुग्याल देखने को मिलेगा जहाँपर आपको रात को रुकने के लिए अछि व्यवस्था अच्छा खाना और वाशरूम की सुविधा मिल जाएगी , और सगर से पुंग पुग्याल की दूरी ४ किलोमीटर है , जो आप उसी दिन कर सकते है , रात को आप वहाँ पहुंचो और अगले दिन सफर की शुरुआत करो और धीरे धीरे अपने कदम बढ़ाओ क्यों सफर अभी भी काफी लम्बा है , अपने साथ पानी की बोतल जरूर रखे , पुंग के 4 KM के बाद आपको मोली खरग नाम की जगह मिलेगी जहाँआप चाय मैगी खा सकते हो और आपके रात को रुकने के लिए भी वह जगह मिल जाएगी , अपने पास छाता या रेनकोट जरूर रखे क्युकी रस्ते में बारिश कभी भी गिर सकती है और रुकने के लिए आपको ज्यादा जगहे नहीं मिलेगी , मोली खर्ग से २ कम ऊपर आपको ल्यूटी बुग्याल मिलेगा जहाँ आप रुक कर चाय पानी पी सकते हो इसके बाद आपको अंतिम जगह पांयर बुग्याल मिलेगा जहाँ रक् आपको जाना है हो सके तो रात आप वही गुजारिये क्युकी इसके आगे आपको कही भी न तो खाने के लिए मिलेगा न रुकने के लिए पूरे 10 km तक आपको सुन्दर नजारो के साथ चलना है पणयार बुग्याल में आपको पानी मिलेगा उसके बाद सीधा आपको 4 किलोमीटर के बाद पानी मिलेगा , तो अगर आप चल रहे है तो पणयार में रात गुजारिये और वहां की सुंदरता के नज़ारे लीजिये और अगली सुबह आप वह से मंदिर की तरफ जाइये , क्युकी मंदिर में रुकने की कोई व्यवस्ता नहीं है ,वह न तो पानी है न है वाशरूम केवल 50 लोग ही वह रुक सकते है उससे ज्यादा नहीं तो आप अगले दिन जा कर भगवन रुद्रनाथ महादेव के दर्शन कीजिये
सरस्वती ताल (Saraswati Taal Rudranath)
वैसे तो मंदिर के आस पास बहोत से ताल है लेकिन सबसे ज्यादा खूबसूरत और स्वनिर्मित ताल सरस्वती ताल है , yeh ताल रुद्रनाथ मंदिर से 200 मीटर पीछे बुग्यालों के बीच एक प्राकृतिक ताल है , इस ताल का पानी बहोत शुद्ध माना जाता है , कहा जाता है इस पानी से जो कोई नहा ले उसके रोग दूर हो जाते है , और मंदिर में भी इसी पानी से खाना बनाया जाता है।
किन बातो का रखे ध्यान (Plan your Rudranath Trek)
- 3 बजे तक सगर गांव पहुंचे
- धीरे धीरे चले
- पानी की बोतल साथ में लेते चले
- 1 दिन में मंदिर पहुंचे की जल्दबाज़ी न करे
- रस्ते में खाने के लिए बैग में सामान लेके चले
- ट्रेककर दिखने के लिए भरी सामान और बैग चढाई करते वक़्त न जाये
- पानी पीते पीते चले
- गाने बजाते हुए चले
How To Reach Rudranath Temple
Nearest Airport - Dehradun Jollygrant
Nearest Railway - Rishikesh & Haridwar
- रुद्रनाथ जाने के लिए आपको सबसे पहले ऋषिकेश तक आना पड़ेगा
- ऋषिकेश से श्रीनगर तक आपको बस मिल जाएगी
- श्रीनगर से आपको रुद्रप्रयाग के लिए बस लेनी है
- रुद्रप्रयाग से आपको गोपेश्वर के लिए टैक्सी और बस मिल जाएगी
- गोपेश्वर से सगर गांव आना होगा
- सगर गांव से रुद्रनाथ के लिए यात्रा शुरू होगी
2 comments
darkmarket dark market onion dark markets
Thanks for the information