यहाँ नाग और नागिन का जोड़ा करता है मंदिर की रक्षा || Story Of Devalsari temple  || Skmystic Blogs

यहाँ नाग और नागिन का जोड़ा करता है मंदिर की रक्षा || Story Of Devalsari temple || Skmystic Blogs

-:Story Of Devalsari Temple Tehri :-

शिवलिंग के आस पास जल निकासी के लिए मार्ग होना आम बात है और हर शिवलिंग के आस पास आपको वह मार्ग देखने को मिल जाता है जिसे हम जलहरि कहते है, लेकिन भारत में अनेको ऐसे शिवलिंग भी है जहाँ वह मार्ग नहीं होता और उस शिवलिंग पर चढ़ाया गया जल अपने आप धरती में समा जाता है लेकिन उस जल या दूद का पता नहीं चल पता जो मनुष्य चढ़ाता है, ऐसे ही रहस्य मई  मंदिर में आता है शिव का प्रसिद्द मंदिर देवलसारी मंदिर जो की उत्तराखंड के टेहरी जिले में जाखणीधार क्षेत्र के पास में है , यह एक स्वयंभू शिवलिंग है जहाँ पर अगर आप शिवलिंग पर दूद या जल चढ़ाते हो तो वो कहाँ गायब हो जाया है किसी को नहीं पता ये रहस्य आज तक रहस्य है और इस वजह से शिवलिंग की पूर्ण परिक्रमा की जाती है

devalsari temple story in hindi

इस लिंक पर क्लिक करके धारी देवी की कहानी पढ़े

भगवान शिव का यह चमत्कारी मंदिर उत्तराखंड की राजधानी से 100 किलोमीटर दूर टेहरी गढ़वाल में बसा है , अगर आप माँ चन्द्रबदनी के दर्शन करने जा रहे है तो इस मंदिर में भी जरूर जाइये क्युकी यह मंदिर बेहद खूबसूरत और जगलो के बीच बसा हुआ है जो यहाँ आने वाले तीर्थ यात्रिओ की पहली पसंद है , यह एक स्वयंभू शिवलिंग है जहाँ पर चढ़ाया गया जल अर्पित होने के बाद गायब हो जाता है और आपके लाये हुए जल को केवल पुजारी ही अर्पित करता है।

devalsari temple shivling
जीवन में आपार सफलता प्राप्त करने के लिए Natural Coral Ring पहने जो सिर्फ Skmystic आपको देता है असली मूंगा रिंग

माना जाता है की की एक चरवाहे की गाय रोज़ाना यहाँ आकर अपने दूद से शिवलिंग पर अभिशेख करती थी मानो वो यह बता रही है  की यहाँ पर एक शिवलिंग है और इनकी पूजा होनी चाहिए  करीब 20 साल पहले यहाँ इस शिवलिंग की इस तरह से खोज हुई और 16 शताब्दी के कत्यूरिवंश के राजाओ ने इस जगह पर मंदिर का निर्माण किया

devalsari temple tehri uttrakhand
क्या आपको पता है काल भैरव मंदिर में शराब क्यों चढ़ती है

मदिर के तीसरी पीड़ी के पुजारी राम लाल भट्ट और गगन भट्ट इस मंदिर का जिम्मा सँभालते है और वो कहते है की इस मंदिर के आस पास एक नाग  और नागिन का जोड़ा रहता है को अभी तक अनेको लोगो को दिख चुका है और सभी लोग इस जोड़े को भगवन शिव और माँ पार्वती का रूप मानते है कहते है जो भी इस जोड़े को देख लेता है उसकी जिन्दगी में हमेशा खुशहाली आती है और आपकी मुरादे तुरंत पूरी हो जाती है


महारात्रि के दौरान तो यहाँ भक्तो का सैलाब उमड़ पड़ता है और हर जगह से भक्त भगवान  शिव के दर्शन करने आते है

कैसे पहुंचे देवलसारी मंदिर ( How To reach devlsari Temple )

मंदिर पहुँचने के लिए, मसूरी से लगभग 40 किलोमीटर और देहरादून से 80 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है। देवलसारी गाँव तक पहुँचने के बाद लगभग 7 किलोमीटर की ट्रेकिंग करके मंदिर तक पहुँचा जा सकता है। यहाँ का प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण इसे श्रद्धालुओं और पर्यटकों दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाता है​ |


Nearest Airport - Dehradun Jollygrant
Nearest Bus Stand - Dehradun To Mussoorie 

Back to blog

Leave a comment