51 शक्ति पुर्नो का केंद्र बिंदु
स्वर्ग का द्वार माना जाता है क्योंकि सबसे पहले हरिद्वार से आगमन होता है जहां मां गंगा के मैदानी क्षेत्र में पहला प्रवेश होता है, इसी के साथ हरिद्वार में अन्यो मंदिर का अपना इतिहास समेटे हुए है उन्हीं में से एक मंदिर का नाम है मां माया देवी, भगवान विष्णु ही अधिष्ठात्री देवी भी मानी जाती है, कहा जाता है माया देवी मंदिर ब्रह्माण्ड का केंद्र है यहां मां सती की नाभि गिरी थी लेकिन इस मंदिर में स्थित है मां माया देवी का इतिहास अलग-अलग कहानी का विवरण है जो आज इस ब्लॉग के माध्यम से आपको बताएगा
जानिए हरिद्वार के सबसे पुराने मंदिर का इतिहास - दक्ष प्रजापति शिव मंदिर
.वैसे माया देवी हरिद्वार की रक्षक देवी भी है जो हरिद्वार में आने वाली बुरी शक्तियों से हरिद्वार की रक्षा करती है यदि माया देवी मंदिर नष्ट हो गया तो हरिद्वार में बहुत बड़ा संकट आ सकता है मंदिर यह चंडी देवी देवी और मनसा देवी के बीच में स्थित है यह तीनो मंदिर त्रिकोण मंदिर के तौर पर बनाया गया है
माँ माया देवी के मंदिर में माँ काली और देवी कामाख्या देवी के दर्शन भी भक्तों को होते हैं, माँ माया देवी के दर्शन करने से ही सभी काम बन जाते हैं, और जीवन में आ रही रुकावटें दूर हो जाती हैं, माँ के मंदिर के साथ भैरव बाबा के मंदिर में भी दर्शन करना जरूरी है, सुबह-शाम यहां विशाल आरती होती है, और जो इस आरती के साक्षी होते हैं वो अत्यंत सौभाग्यशाली होते हैं, मां के दर्शन करने वाले लोग बिहार गुजरात, छत्तीसगढ़, से भर भर के आते हैं, मंदिर के साथ ही एक धर्मशाला भी है जहां लोग रुक कर माता के दर्शन करते हैं और उनके दर्शन करते हैं। जिसने भी सात्त्विक हृदय वाली माँ माया देवी को याद किया, माँ ने उनकी तकलीफें हमेशा के लिए दूर कर दीं
मंदिर का इतिहास (माया देवी मंदिर का इतिहास) -
ज्यादातर लोग पन्ना रत्न क्यों धारण करते हैं
दोस्तों यह तो आपको पता होगा माता सती ने अपने पिता दक्ष के यहां बिन बुलाये उनके यज्ञ में पहुंच दी थी जहां उनके साक्षात भगवान शिव का अपमान हुआ था और उनके पति का अनादर हुआ था माता सती को नजर अंदाज नहीं किया गया था और यहां मां सती ने अपने प्राण त्याग . आज जहां माया देवी का मंदिर है वहां मां सती ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। लेकिन सभी जगह हमें यह कहानी सुनने को मिलती है कि यहां मां की नाभि गिरी थी लेकिन मंदिर में मां की सपत् कथा का वर्णन है और यहां के पुजारी जी से बात करने के बाद भी हमें यह कहानी सुनने को मिलती है अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो प्रकृति को ही पता है लेकिन इस मंदिर में गुण शक्ति है जिसका अनुभव आपको यहां आना ही होगा
हरिद्वार की चंडी देवी मंदिर का इतिहास भी पढ़ें
पूरे देश भर में लोग माया देवी के दर्शन करने आते हैं वैसे तो हरिद्वार में कई मंदिर हैं लेकिन माया देवी के चमत्कारों की वजह से यह छोटा सा दिखने वाला मंदिर हरिद्वार में अपनी अलग पहचान रखता है